Tuesday 10 January 2012

बनाती- बिगाडती लकीरें







लकीरों से बनी एक तस्वीर,
समेटे होती है न जाने कितने भाव,कितने जज्बात अपने अन्दर

एक लकीर मिटने से बदल जाते हैं, सारे  अर्थ और जज्बात,

लकीर से ही होती है शुरुआत होने की साक्षर ,
जब लकीरों को मिलाकर बनता है पहला अक्षर

हाथों की लकीरों में उलझ जाते हैं कितने नसीब
बदल जाते हैं कितनी ही जिंदगियो के समीकरण
इन लकीरों में विश्वास और अविश्वास के कारण

एक लकीर कर देती है टुकड़े उस आँगन के
जो था कभी साँझा संसार,प्यार की चाशनी में पगे थे रिश्ते
सुख-दुःख के थे जहाँ सब भागिदार ,
अब कोई किसी के सुख-दुःख का नहीं साझीदार ,
जैसे एक ही घर रहते हो दो भिन्न परिवार

एक लकीर ने विभाजित कर दिया  एक देश को
खीच के सरहद ,कर दिए हिस्से, जमीन के साथ इंसानों के भी,
कर भाई को भाई  से जुदा,
बना दिया भगवान को यहाँ इश्वर वहां खुदा  

बंटी हुई है धरा समुचि इन्ही लकीरों से सरहदों में
बंधा है संसार जैसे इन्ही लकीरों की हदों में

बेमिसाल सी शक्ति लिए ये लकीरें
 बनाती भी है, और मिटाती भी
निर्भर  हम पर करता  है, की कहाँ खीचनी है यह  लकीर
                                                    
                                                     -सोमाली


Monday 2 January 2012

बेमायने सी जिंदगी

लिखना बहुत कुछ है ,पर शब्द कहीं खो गए 
भावनाओं के समुन्दर थे कभी,अब दिलो के मैदान भी बंजर हो गए 

साथ चले थे  सफ़र में जिंदगी के, कई हमराही 
अब कौन कहे की रास्ते मुड़े थे,या वो ही साथ छोड़ गए 

जल्दी मैं बहुत हर शख्श यहाँ, सब कुछ पाने की 
की सब्र से सारे  शब्द अब बेमायने  हो गए ,

आज धन के प्रति ये देखिये समर्पण,
की धनवान सारे अपने ओर, सब अपने बेगाने हो गए...........  

बात करो आज ,मतलब की बस यहाँ पर,
रिश्ते, नाते, प्यार, विश्वास सब गुजरे ज़माने हो गए 

वही हँसता है  आज हम पर, दीवाना कहकर हमें,
जिसके जुल्मो - सितम से हम, दीवाने हो गए........

ढूंढ़ने निकले थे की शायद मिल जाये कोई इंसान मुर्दों की इस भीड़ में ,
पर आज टटोला खुद को तो जाना,हम खुद एक जिन्दा लाश हो गए ............. 
 
                      -सोमाली